हरिद्वार में हरियाणा पुलिस पर फायरिंग, दारोगा घायल
रिपोर्ट- अमित भट्ट
हरिद्वार। शनिवार को हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे पर एक सनसनीखेज वारदात हुई। हरियाणा पुलिस की टीम पर फरार बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिसमें जींद जिले से आए दारोगा सुरेंद्र प्रकाश घायल हो गए। गोली उनकी कोहनी में लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
देखें वीडियो:-
पुलिस के मुताबिक, जींद पुलिस एक आरोपी सुनील कुमार का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची थी। तभी आरोपी ने अचानक पिस्तौल निकालकर दारोगा पर गोली चला दी।
बताया जा रहा है कि सुनील कुमार हरियाणा के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार को फोन पर धमकी देने के मामले में फरार चल रहा था।
घटना के बाद हरिद्वार पुलिस ने इलाके में सघन कॉम्बिंग अभियान चलाया है, लेकिन फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।