बड़ी खबर: भिलंगना में हिंदी दिवस पर शैक्षिक संगोष्ठी, शिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मंथन

भिलंगना में हिंदी दिवस पर शैक्षिक संगोष्ठी, शिक्षकों की समस्याओं पर हुआ मंथन

भिलंगना (टिहरी गढ़वाल)। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड भिलंगना की कार्यकारिणी, जिला प्रतिनिधियों, औपबंधिक सहायक अध्यापकों, शिक्षा मित्रों व संगठन के सदस्यों की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज केमरा में हिंदी दिवस पर शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी तथा संरक्षक के रूप में उप शिक्षा अधिकारी भिलंगना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संघ के मंत्री मेघ सिंह चौहान ने किया।

शिक्षकों की समस्याओं पर खुलकर चर्चा

संगोष्ठी के प्रथम सत्र में संघ के अध्यक्ष महावीर धनियाल ने शिक्षकों की समस्याओं को विस्तार से रखा। जिनमें:-

  • औपबंधिक शिक्षकों की NPS की धनराशि की वापसी,
  • औपबंधिक व मानदेय शिक्षामित्रों को बाल्य देखभाल एवं चिकित्सा अवकाश की सुविधा,
  • अवकाश स्वीकृति को ऑनलाइन/व्हाट्सऐप से लागू करने,
  • चयन व प्रोन्नत वेतनमान का एरियर भुगतान,
  • महिला शिक्षकों को बाल्य देखभाल अवकाश,
  • सेवा पुस्तिकाओं को शीघ्र पूर्ण करने,
  • दीर्घकालिक व्यवस्था और अनुश्रवण के दौरान शिक्षकों को प्रोत्साहित करने जैसी मांगें शामिल रहीं।

उप शिक्षा अधिकारी ने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन देते हुए लिखित सहमति भी प्रदान की।

विधायक ने दिलाया भरोसा

संगोष्ठी के दूसरे सत्र का शुभारंभ विधायक शक्तिलाल शाह ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान संघ की ओर से उन्हें हिंदी दिवस पर शुभकामना पत्र और अनाज से भरा कलश भेंट कर संरक्षक के रूप में स्वीकार किया गया।

विधायक शाह ने कहा कि औपबंधिक एवं मानदेय शिक्षकों की समस्याओं का समाधान सरकार स्तर पर किया जाएगा और वे शिक्षकों के हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

जिलाध्यक्ष का सम्मान

इस अवसर पर लगातार तीसरी बार जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए चंद्रवीर सिंह नेगी को भिलंगना ब्लॉक के शिक्षकों ने सम्मानित किया। साथ ही नई जिला कार्यकारिणी में चुनी गईं सुनील सजवान और भागवत राणा का भी अभिनंदन हुआ।

जिला अध्यक्ष नेगी ने कहा कि शिक्षकों की नीतिगत समस्याओं को लेकर शीघ्र ही शिक्षा मंत्री से विधायक की उपस्थिति में वार्ता की जाएगी।

शिक्षकों की पीड़ा

इस अवसर पर जयप्रकाश सेमवाल ने मार्मिक अंदाज में कहा कि “उत्तराखंड आज 25 वर्ष का हो गया, लेकिन पच्चीस वर्षों से सेवा दे रहे औपबंधिक शिक्षक अब तक नियमितीकरण से वंचित हैं।”

बड़ी संख्या में शिक्षक रहे उपस्थित

कार्यक्रम में पूर्व संरक्षक मनोज नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष विजयराम जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद उपाध्याय समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।