देहरादून में पेट्रोल पंप पर हमला। 1.25 लाख की लूट, मैनेजर के घर में भी तोड़फोड़
देहरादून। राजधानी देहरादून के सहस्रधारा रोड (कृषाली) स्थित आदि फिलिंग स्टेशन पर बीती देर रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, 10 से 15 युवक पंप पर पहुंचे और बहस के बाद सेल्समैन आदित्य व मैनेजर धर्मवीर से मारपीट करते हुए पेट्रोल सेल की करीब 1.25 लाख रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
देखें वीडियो:-
मैनेजर धर्मवीर ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि युवकों ने पहले पेट्रोल भरने को लेकर झगड़ा खड़ा किया और फिर हिंसक हो गए। जब उन्होंने बचकर घर जाने की कोशिश की तो आरोपी उनका पीछा करते हुए घर में भी घुस आए।
धर्मवीर का आरोप है कि घर में घुसकर युवकों ने उनकी पत्नी मंजू से भी मारपीट की, लैपटॉप उठा ले गए और वाशिंग मशीन समेत घर का सामान तोड़ दिया। खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि पेट्रोल पंप उनके हिसाब से ही चलाना होगा।
राजपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक आसपास के क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।