ईद मिलाद-उल-नबी पर पीस कमेटी बैठकें, शांति की अपील। जुलूस हेतु विशेष यातायात प्लान लागू
- सभी थानों में पीस कमेटी बैठक आयोजित, सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील
देहरादून। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी थानों में आगामी 05 सितंबर को होने वाले मुस्लिम समुदाय के पर्व ईद-मिलाद-उल-नबी (बारह-बफात) को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की गईं।
इन बैठकों में सर्वधर्म के संभ्रांत व्यक्तियों, सीएलजी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों तथा पीस कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से पर्व को पूर्व की भांति शांति और आपसी सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की।
अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि सामाजिक सौहार्द व शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपस्थित सभी सदस्यों ने शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
यातायात योजना
- 05 सितंबर 2025 को बारह-बफात जुलूस के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी:
- जुलूस सड़क के बाईं ओर चलेगा, दाईं ओर से यातायात संचालित होगा। आवश्यकता पड़ने पर पटेलनगर मंडी, लालपुल, बल्लीवाला चौक और सहारनपुर चौक से यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
- जुलूस के प्रिंस चौक पहुँचने पर द्रोण कट जाने वाले वाहन चंदननगर कट होकर दून चौक भेजे जाएंगे।
- जुलूस के द्रोण कट से कचहरी रोड की ओर बढ़ने पर, तहसील चौक से प्रिंस चौक जाने वाला यातायात रोक-रोककर छोड़ा जाएगा।
- जुलूस के दून चौक पहुँचने पर तहसील चौक से दून चौक जाने वाले वाहनों को प्रिंस चौक की ओर भेजा जाएगा, वहीं बुद्धा चौक से दून चौक जाने वाला यातायात दर्शनलाल चौक होकर तहसील चौक भेजा जाएगा।
- जुलूस के बुद्धा चौक से गुजरने के बाद मनोज क्लिनिक की ओर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी।
- कॉन्वेंट तिराहा से मनोज क्लिनिक की ओर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, जबकि मनोज क्लिनिक से आने वाले वाहनों को क्रॉस रोड की ओर भेजा जाएगा।
- क्रॉस रोड से आने वाले वाहन मनोज क्लिनिक से एसबीआई मुख्य शाखा की ओर भेजे जाएंगे।
- जुलूस मजार पहुँचने पर यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी।