नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, मार्ग बाधित। कार पर गिरा बोल्डर, देखें….
नैनीताल/हल्द्वानी: उत्तराखंड में लगातार 48 घंटे से अधिक बरसात के कारण दिल्ली-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह बाधित हो गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में मलुवा और बोल्डर गिरने की घटनाओं से मार्ग जोखिम भरा हो गया है।
देखें वीडियो:-
आज सुबह डोलमार के पास पहाड़ी से गिरा मलुवा मार्ग अवरुद्ध कर गया और दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही एन.एच.ए.आई. विभाग और ज्यूलिकोट पुलिस मौके पर पहुंच गई। जे.सी.बी. मशीन की मदद से मलुवा और बोल्डर हटाकर मार्ग खोला गया, और वाहन अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिए गए।
इसी दौरान दो गांव और भुजियाघाट के बीच एक बड़ा बोल्डर हल्द्वानी की तरफ जा रही कार से टकराया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश और भूस्खलन की संभावना जताई है। अधिकारियों ने लोगों से केवल आवश्यक यात्रा करने की अपील की है।