श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल और पूर्व CAPF एसोसिएशन के बीच MOU
देहरादून। श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल और पूर्व CAPF (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज) पर्सोनल एसोसिएशन के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए।
अस्पताल की ओर से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी और एसोसिएशन की ओर से एस.एस. कोठियाल, आई.एस. तड़ियाल, एस.सी.एस. रावत, पी.सी. डंगवाल, कुंदन सिंह नेगी एवं डॉ. एन.एस. धर्मशक्तु ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते के तहत अब पूर्व CAPF कर्मचारी, अधिकारी एवं उनके परिवारजन महंत इन्द्रेश अस्पताल में CGHS दरों पर मेडिकल व सर्जिकल उपचार प्राप्त कर सकेंगे। इसमें ओपीडी और आईपीडी भर्ती दोनों सुविधाएं शामिल होंगी।
डॉ. गौरव रतूड़ी ने बताया कि यह समझौता पूर्व CAPF कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने की दिशा में अहम कदम है। वहीं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने इसे पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए बड़ी राहत करार दिया।


