चुनाव में बवाल। मतदान दल पर हमला, संपत्ति को नुकसान, 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज
लालकुआं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मोटाहल्दू के जयपुर खीमा पोलिंग बूथ पर हुए बवाल मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस ने पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर 150 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी मतदान से भड़का हंगामा
उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई को मतदान के दौरान कुछ मतदाता बूथ पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके वोट पहले ही डाले जा चुके हैं। इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और मतदान प्रक्रिया बाधित हो गई।
पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर कार्रवाई
मामले को लेकर 21 अगस्त को पीठासीन अधिकारी दिनेश प्रसाद ने तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 150 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, मतदान दल के साथ मारपीट, धमकी देने और मतपेटियां छीनने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
चौकी इंचार्ज को जांच सौंपी गई
इस संवेदनशील प्रकरण की जांच हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज शंकर नयाल को सौंपी गई है। वहीं, लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और तमाम वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।