बिग ब्रेकिंग: SSP ने ड्यूटी में लापरवाही के चलते पूरे स्टाफ को लिया लाइनहाजिर

SSP ने ड्यूटी में लापरवाही के चलते पूरे स्टाफ को लिया लाइनहाजिर

नैनीताल। मानव तस्करी और उससे जुड़े गंभीर अपराधों में लगातार हो रही लापरवाही को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा ने सख्त कदम उठाते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, SSP को बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद

  • बच्चों की रिकवरी
  • भिक्षावृत्ति की रोकथाम
  • अनैतिक देह व्यापार की रोकथाम जैसे मामलों में कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही थी। इस निष्क्रियता से नाराज SSP ने आज कड़ा एक्शन लिया।

लाइनहाजिर किए गए पुलिसकर्मी

  1. उपनिरीक्षक मंजू ज्याला
  2. मुख्य आरक्षी गीता कोठारी
  3. महिला आरक्षी दीपा सिंह
  4. कांस्टेबल महेंद्र सिंह
  5. कांस्टेबल मनोज यादव
  6. महिला आरक्षी इंद्रा जोशी

SSP का सख्त संदेश

SSP मीणा ने कहा, “कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और संवेदनशील मामलों में निष्क्रियता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय और सुरक्षा देना है, न कि आंकड़ों की खानापूर्ति।” उन्होंने साफ चेतावनी दी कि संवेदनशीलता से समझौता करने वालों की खैर नहीं है।

पुलिस महकमे में हड़कंप

इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि SSP का यह कदम अन्य संवेदनशील विभागों को भी अपने कार्यों में जिम्मेदारी और तत्परता बरतने का स्पष्ट संदेश है।