उत्तराखंड में आफत की बारिश। रुद्रप्रयाग-चमोली में हाईवे बंद, 2 लापता। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटे में कालसी में 139 मिमी, जखोली में 127 मिमी, शामा में 106 मिमी और कर्णप्रयाग में 103 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार तहसील के बड़ेथ डुंगर तोक और चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में शुक्रवार तड़के बादल फटने से भारी तबाही मची।
अचानक आए मलबे में कई परिवार फंस गए, जबकि चमोली के मोपाटा गांव में तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता हैं तथा विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हो गए। इस घटना में एक गोशाला दब गई जिसमें 15 से 20 मवेशी दबने की खबर है। रुद्रप्रयाग जिले में भी कई गांव प्रभावित हुए हैं, जहां मकान, वाहन, खेती की जमीन और बाजार क्षेत्र मलबे की चपेट में आ गए।
लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते राज्य के कई यात्रा मार्ग बंद हो गए हैं। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला, नलुणा, विशनपुर और धराली-हर्षिल के बीच बाधित है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी कल्याणी, डाबरकोट, सिलाई बैण्ड, जंगलचट्टी और नारदचट्टी में बंद पड़ा है।
वहीं, बद्रीनाथ हाईवे सिरोबगड़ और धारी देवी के पास अलकनंदा नदी का पानी सड़क पर आ गया है, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। हालांकि BRO और PWD की टीमें प्रभावित मार्गों को खोलने में जुटी हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बादल फटने की घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए आपदा सचिव और जिलाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला प्रशासन ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें प्रभावित इलाकों में लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही हैं।
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन ने आपदा कंट्रोल रूम से अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखा है और वैकल्पिक मार्गों के जरिए राहत दलों को गांवों तक भेजा जा रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने शुक्रवार को राज्य के 9 जिलों उत्तरकाशी, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
चेतावनी को देखते हुए चमोली, चंपावत, बागेश्वर और हरिद्वार जिले में आज स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।