उत्तराखंड में फिर बरसेंगे बादल, कई जिलों में अलर्ट जारी
देहरादून। उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई।
सबसे अधिक वर्षा सुल्तानपुर पट्टी में 94.5 मिमी, थल में 92.5 मिमी, पंतनगर में 79 मिमी, बाजपुर में 76 मिमी, रामनगर में 59.5 मिमी, गदरपुर में 51.5 मिमी और टनकपुर में 42.5 मिमी दर्ज की गई।
वहीं बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर, देहरादून, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल जिलों में भी अच्छी खासी बारिश हुई।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जानकारी दी कि गुरुवार, 28 अगस्त को राज्य के तीन जिलों—बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़—में भारी से बहुत भारी वर्षा, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज बारिश के अति तीव्र दौर की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं शेष जिलों में भी गर्जन के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने का खतरा है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
स्कूलों में छुट्टी
मौसम की चेतावनी को देखते हुए चमोली जिले के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के किनारे जाने से बचने और सतर्क रहने की अपील की है।
अगले चार दिन का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 31 अगस्त तक पूरे उत्तराखंड में मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने अगले 4 दिन के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर प्रशासन और आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी है।