बिग ब्रेकिंग: भू-माफिया कनेक्शन में गिरफ्तार भाजपा पार्षद पार्टी से निष्कासित

भू-माफिया कनेक्शन में गिरफ्तार भाजपा पार्षद पार्टी से निष्कासित

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में भाजपा ने रुड़की नगर निगम के वार्ड संख्या 38 से पार्षद मनीष बालर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मनीष को भूमि माफिया नेटवर्क से जुड़े होने और फर्जी दस्तावेज़ों के माध्यम से जमीन हड़पने के आरोप में एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

पार्टी ने गिरफ्तारी की पुष्टि होते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए मनीष बालर को प्राथमिक सदस्यता से बाहर कर दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल व्यक्ति की कोई जगह नहीं है और संगठन की गरिमा व जनता का विश्वास सर्वोपरि है।

विपक्ष ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी में आपराधिक छवि वाले लोगों को संरक्षण मिलता है और उनके खिलाफ केवल दिखावटी कार्रवाई की जाती है।

एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, मनीष बालर के खिलाफ कई महीनों से शिकायतें थीं। जांच में भूमि सौदों में अनियमितताओं और जाली दस्तावेज़ों के इस्तेमाल की पुष्टि हुई और गहन जांच में उनके संबंध भूमि माफिया गिरोह से पाए गए। मनीष वर्तमान में पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में कई और नामी चेहरे भी सामने आ सकते हैं।