दरऊ गोलीकांड के नामजद अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
किच्छा। ऊधमसिंह नगर जिले में चर्चित दरऊ गोलीकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीती 18 अगस्त को हुए गोलीकांड के नामजद दो आरोपी रविवार देर रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए।
सुनहरा फार्म के पास मुठभेड़
जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा फार्म के पास पुलिस और आरोपियों साजिद खां (46) पुत्र लिताफत खां तथा गुलनवाज (22) पुत्र अकील खां, निवासी दरऊ के बीच देर रात मुठभेड़ हुई।
दोनों आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे, जिस पर जवाबी कार्रवाई में उनके पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को दबोचकर अवैध 315 बोर तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। घायल आरोपियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा भेजा गया।
गोपनीय सूचना पर हुई कार्रवाई
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि दरऊ गोलीकांड के आरोपी सुनहरा फार्म क्षेत्र में छिपे हुए हैं। कोतवाली प्रभारी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश दी, जहां से दोनों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया।
पहले भी पकड़े जा चुके आरोपी
इससे पहले 23 अगस्त को भी इस कांड के नामजद आरोपी अकील (60) पुत्र जान खां और रिहान (30) पुत्र फिरासत खां को पुलिस ने अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार किया था। अब तक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बरामदगी
- दो 315 बोर के तमंचे
- दो जिंदा कारतूस
पुलिस टीम
कोतवाली प्रभारी धीरेन्द्र कुमार, एसएसआई राजेंद्र प्रसाद, एएसआई जगदीश सिंह महर, एसआई ओमप्रकाश नेगी, हेमचंद तिवारी, बसंत, मनोज, यशपाल आर्या, देवराज, मदननाथ और उमेश रावत की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।