लैंसडौन में दिल्ली की पर्यटक से दुष्कर्म, मंगेतर के भाई पर आरोप
लैंसडौन/पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लैंसडौन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली से घूमने आई एक युवती ने अपने मंगेतर के मौसेरे भाई पर होटल में दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना कैसे हुई
पुलिस के मुताबिक शुभम सिंधु निवासी मयूर विहार फेज-3, दिल्ली अपनी मंगेतर (निवासी कल्याणपुरी, दिल्ली) और परिजनों के साथ लैंसडौन घूमने आया था। उनके साथ शुभम के मामा आशु, मौसेरे भाई कुणाल और हर्षवर्धन भी मौजूद थे।
शनिवार की रात सभी लोग जयहरीखाल प्रखंड के समखाल स्थित एक होटल में रुके थे। रात को सभी लोग डिनर के लिए रेस्तरां चले गए। इसी दौरान पीड़िता वॉशरूम गई और जब वह कमरे में लौटी तो वहां हर्षवर्धन अकेला मौजूद था। आरोप है कि उसने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
चुप्पी और खुलासा
घटना के बाद भयभीत पीड़िता ने उस रात किसी से कुछ नहीं कहा। अगले दिन 24 अगस्त को जब सभी एक अन्य रिसॉर्ट में रुके तो युवती ने साहस जुटाकर अपने मंगेतर को पूरी बात बताई। इसके बाद शुभम ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस के अधिकार क्षेत्र होने के कारण उपजिलाधिकारी (एसडीएम) लैंसडौन शालिनी मौर्य टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। पीड़िता का बयान दर्ज किया गया और मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। आरोपी हर्षवर्धन के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
जांच और आगे की कार्यवाही
लैंसडौन पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। होटल से सीसीटीवी फुटेज और स्टाफ के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
स्थानीय प्रतिक्रिया
घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटन स्थलों पर इस तरह की घटनाएं प्रदेश की छवि को धूमिल करती हैं। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।