बिग ब्रेकिंग: प्रसार भारती में बम्पर पदों पर निकली भर्ती। कॉपी एडिटर, न्यूज रीडर समेत कई पदों पर आवेदन शुरू

प्रसार भारती में बम्पर पदों पर निकली भर्ती। कॉपी एडिटर, न्यूज रीडर समेत कई पदों पर आवेदन शुरू

नई दिल्ली। मीडिया प्रोफेशनल्स के लिए शानदार मौका आया है। प्रसार भारती (Prasar Bharati) ने न्यूज सर्विस डिवीजन (NSD) में कई पदों पर भर्ती निकाली है।

इस भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर 20 अगस्त 2025 को जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 15 दिनों के भीतर अप्लाई कर सकते हैं।

किस पद पर कितनी वैकेंसी?

  • असिस्टेंट AV एडिटर – 15
  • कॉपी एडिटर – 18
  • कॉपी एडिटर (हिंदी) – 13
  • एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव (English) – 05
  • एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव (Hindi, Digital & Social Media) – 03
  • गेस्ट कोऑर्डिनेटर – 02
  • न्यूज रीडर (English) – 11
  • न्यूजरीडर कम ट्रांसलेटर (Hindi) – 14
  • न्यूजरीडर कम ट्रांसलेटर (Sanskrit) – 03
  • न्यूजरीडर कम ट्रांसलेटर (Urdu) – 08
  • रिपोर्टर (Business) – 02
  • रिपोर्टर (English) – 08
  • रिपोर्टर (Legal) – 03
  • रिपोर्टर (Sports) – 02

योग्यता और आयु सीमा

  • ग्रेजुएशन / जर्नलिज्म डिग्री / डिप्लोमा (वीडियो/साउंड एडिटिंग) जरूरी।
  • 2 साल से अधिक का अनुभव (Print/TV/Radio/Digital Media) होना चाहिए।
  • आयु सीमा: 21 से 35-40 वर्ष तक।

सैलरी और चयन प्रक्रिया

  • सैलरी: ₹30,000 – ₹40,000 (पद अनुसार)।
  • चयन: लिखित टेस्ट और/या इंटरव्यू।
  • भर्ती का मोड: कॉन्ट्रैक्ट बेस।

आवेदन कैसे करें?

  1.  prasarbharati.gov.in पर जाएं।
  2.  Vacancy सेक्शन में जाकर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  3. सभी जरूरी डिटेल भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  4. फॉर्म सब्मिट कर प्रिंट आउट निकाल लें।

महत्वपूर्ण लिंक