बिग ब्रेकिंग: नैनीताल पंचायत चुनाव में मतपत्र की गोपनीयता भंग, वीडियोग्राफर पर मुकदमा दर्ज

नैनीताल पंचायत चुनाव में मतपत्र की गोपनीयता भंग, वीडियोग्राफर पर मुकदमा दर्ज

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में मतपत्र की गोपनीयता भंग करने का मामला तूल पकड़ चुका है। तल्लीताल थाने में जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी की तहरीर पर वीडियोग्राफर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह विवाद 14 अगस्त को हुए चुनाव के दौरान उठा था, जब मतदान के दिन पंचायत सदस्यों के अपहरण और मतपत्र से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। इस मामले में अब तक 6 मुकदमे दर्ज और एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, जिसके निर्देश पर अधिवक्ताओं की कमेटी ने मतपत्रों की गिनती और प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जांच की। जांच में मतपत्र छेड़छाड़ के कोई सबूत नहीं मिले, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर मतपत्र की तस्वीर वायरल हो गई।

कैसे हुआ मामला दर्ज?

जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार बेनी के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के लिए हल्द्वानी स्थित मैमर्स 3 जी इलीट ग्रुप को अधिकृत किया गया था।

इसके लिए कंपनी की ओर से संजय सोनकर को नियुक्त किया गया था। आरोप है कि उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में प्रयुक्त मतपत्र का फोटो अवैध रूप से रिकॉर्ड कर साझा किया, जिसके बाद वह इंटरनेट पर वायरल हो गया।

किन धाराओं में केस दर्ज?

एसपी जगदीश चंद्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर वीडियोग्राफर संजय सोनकर और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 174, 223, 61(2), आईटी एक्ट की धारा 66E और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।