बिग ब्रेकिंग: पाखरो टाइगर सफारी घोटाले पर हरक सिंह रावत का बयान। बोले, सीबीआई ने दी क्लीनचिट

पाखरो टाइगर सफारी घोटाले पर हरक सिंह रावत का बयान। बोले, सीबीआई ने दी क्लीनचिट

देहरादून। बहुचर्चित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो सफारी घोटाले मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि सीबीआई और परिवर्तन निदेशालय दोनों ही एजेंसियों ने उनसे पूछताछ के बाद उन्हें क्लीनचिट दे दी है।

पूर्व वन मंत्री रावत ने कहा कि टेंडर और पेड़ कटान का सीधा जिम्मा मंत्री का नहीं होता, बल्कि प्रशासनिक और वित्तीय मंजूरी के बाद ही फाइल मंत्री तक पहुंचती है। उन्होंने सफाई दी कि पाखरो टाइगर सफारी उनका “ड्रीम प्रोजेक्ट” था, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलता और घायल-बुजुर्ग बाघों की उम्र भी बढ़ जाती।

रावत ने आरोप लगाया कि होटल लॉबी और वन विभाग के कुछ रिटायर्ड अधिकारियों ने मिलकर उन्हें फंसाने की साजिश रची।

गौरतलब है कि आरोपों के अनुसार 163 पेड़ों की जगह करीब 6,903 पेड़ काटे गए थे, हालांकि अभी तक यह साबित नहीं हो सका है। मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है।