बड़ा हादसा: घास काटने गईं और लौटकर नहीं आईं। नैनीताल में सरपंच की दर्दनाक मौत से सदमे में गांव

घास काटने गईं और लौटकर नहीं आईं। नैनीताल में सरपंच की दर्दनाक मौत से सदमे में गांव

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम तल्ली पोखरी चकसैदला में घास काटने गई ग्राम सरपंच चंपा देवी (पत्नी दिनेश चंद्र पोखरिया) की पहाड़ से पत्थर गिरने से मौत हो गई।

हादसा ऐसे हुआ

स्थानीय लोगों के मुताबिक चंपा देवी रोज की तरह जंगल में घास काटने गई थीं। इसी दौरान ऊपर से अचानक भारी पत्थर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन और ग्रामीण उन्हें तत्काल उपचार के लिए ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

लोकप्रिय सरपंच थीं चंपा देवी

  • चंपा देवी गांव की सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता और लोकप्रिय सरपंच थीं।
  • उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
  • पूरे गांव और आसपास के इलाके में गहरी शोक की लहर है।

ग्रामीणों ने जताई चिंता

  • ग्रामीणों ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की मांग की।
  • लोगों को सलाह दी गई है कि घास काटने या अन्य कार्यों के लिए सुरक्षित स्थानों का चयन किया जाए।
  • स्थानीय समाजसेवियों और ग्रामीणों ने प्रशासन से वन क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की अपील की है।