इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा और डेढ़ साल तक शोषण। सिपाही पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र की एक युवती ने उत्तराखंड पुलिस के सिपाही पर शादी का झांसा देकर रेप करने और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर न्यायालय के आदेश के बाद पथरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती का आरोप है कि उसकी मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर भगवानपुर निवासी सचिन कश्यप पुत्र फकीर चंद से हुई थी, जो वर्तमान में उधमसिंह नगर में सिपाही के पद पर तैनात है। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ने के बाद दोनों की मुलाकातें भी होती रहीं। इसी दौरान सचिन ने शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके घर भी आता रहा, लेकिन जब उसने शादी की बात उठाई तो सचिन ने इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, उसने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए धमकी दी कि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती।
युवती का कहना है कि उसने पहले थाना पथरी, फिर क्षेत्राधिकारी लक्सर और उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार तक तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उसने न्यायालय का सहारा लिया, जिसके आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
वहीं आरोपी सिपाही सचिन कश्यप ने सभी आरोपों को निराधार बताया है और खुद को झूठा फंसाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।