SGRR विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस, तिरंगे की शान और देशभक्ति का उत्सव
देहरादून। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की भावना और तिरंगे की गरिमा के साथ श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवं एसजीआरआर समूह के सभी संस्थानों में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया।
श्री दरबार साहिब परिसर में सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सुबह 8:00 बजे राष्ट्रध्वज फहराकर अमर शहीदों को नमन किया। उन्होंने सभी देशवासियों और छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, यह हमारे देश की आत्मा और त्याग का प्रतीक है। हमें इसके मान-सम्मान को सदा ऊँचा रखना है।”
विश्वविद्यालय प्रांगण में कुलपति डॉ. कुमुद सकलानी ने सुबह 9:00 बजे तिरंगा फहराया और सभी को राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और सेवा ही राष्ट्र निर्माण की सच्ची नींव हैं।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स का अनुशासित मार्च पास्ट, देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि शिक्षा, सेवा और संस्कारों के बल पर देश को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा।
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में प्राचार्य डॉ. अशोक नायक ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर, कोऑर्डिनेटर डॉ. आर.पी. सिंह, डीन छात्र कल्याण डॉ. मालविका कांडपाल, सभी संकायाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।