भारी बारिश के मद्देनजर कल जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित
नैनीताल। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के अनुसार 12 अगस्त को नैनीताल जिले में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है। इस दौरान गर्जन, आकाशीय बिजली, नदियों-नालों में तेज बहाव और भूस्खलन का खतरा बना रहेगा।
सावधानी के तौर पर जिलाधिकारी ने 12 अगस्त को नैनीताल के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
यह कदम जन सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। सभी नागरिकों से अपील है कि वे मौसम की जानकारी पर नजर रखें और आवश्यक सावधानी बरतें।
इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित