हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी के पार, हाई अलर्ट पर प्रशासन। जनपदवासियों से सतर्क रहने की अपील
हरिद्वार। उत्तराखण्ड राज्य में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण गंगा नदी का जलस्तर हरिद्वार स्थित भीमगौड़ा बैराज पर चेतावनी सीमा को पार कर गया है। केन्द्रीय जल आयोग की वेबसाइट पर 6 अगस्त को सुबह 7 बजे जारी जलस्तर रिपोर्ट के अनुसार, गंगा का जल स्तर खतरे की स्थिति की ओर बढ़ रहा है। इसके मद्देनज़र जिला प्रशासन ने जनपद में सतर्कता के व्यापक निर्देश जारी किए हैं।
प्रशासन ने संभावित आपदा के दृष्टिगत आम नागरिकों एवं सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
प्रमुख निर्देश इस प्रकार हैं:-
- सभी आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।
- राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी एवं पंचायत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहकर स्थिति की निगरानी करेंगे।
- पुलिस चौकियां, थाने एवं संचार नेटवर्क हाई अलर्ट में रखे गए हैं।
- किसी भी आपात स्थिति में खाद्य सामग्री और चिकित्सा सुविधा की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
- पर्यटकों के लिए ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में आवाजाही पर फिलहाल रोक लगाने की सिफारिश की गई है।
- नालियों, पुलों और जल निकासी मार्गों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
- जिला सूचना कार्यालय द्वारा यह सूचना प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जनसामान्य तक पहुंचाई जाएगी।
- प्रशासन ने यह भी अपील की है कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अपने मोबाइल फोन बंद न रखें और बारिश से संबंधित आवश्यक उपकरण हमेशा अपने पास रखें।
- जल स्तर एवं खतरे की स्थिति पर नजर रखने हेतु केंद्रीय जल आयोग की वेबसाइट http://ffs.india-water.gov.in को नियमित मॉनिटर करने के निर्देश भी दिए गए हैं।