कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर बोल्डर गिरने से टैक्सी वाहन क्षतिग्रस्त। दो की मौत, छह घायल
कोटद्वार। कोटद्वार–दुगड्डा मार्ग पर सोमवार सुबह भारी बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मार्ग पर पहाड़ी से अचानक गिरे बोल्डर की चपेट में आने से एक टैक्सी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक घटना में वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद पुलिस और राहत दल ने तुरंत घायलों को कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। CO कोटद्वार निहारिका सेमवाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों की पहचान की जा रही है तथा उनके परिजनों को सूचित किया जा चुका है।
48 घंटे का भारी बारिश अलर्ट, पहाड़ी मार्गों से दूर रहने की अपील
प्रशासन ने आगामी 48 घंटों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। CO सेमवाल ने जनता से विशेष अपील करते हुए कहा कि अत्यंत आवश्यक न हो तो पहाड़ी मार्गों पर यात्रा से बचें, क्योंकि भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
SDRF की तैनाती और मार्ग पर वाहनों की सख्त निगरानी
प्रशासन ने सिद्धबली बैरियर और बुद्धा पार्क पर पुलिस फोर्स के साथ SDRF यूनिट को भी तैनात कर दिया है। मार्ग को फिलहाल आम यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और केवल आवश्यक सेवाओं जैसे राशन, दूध, पेट्रोल, एंबुलेंस और क्रेन वाहनों को ही आवागमन की अनुमति दी जा रही है।
अलर्ट मोड में स्थानीय प्रशासन
कोटद्वार क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।