बिग ब्रेकिंग: हनुमान चट्टी पुल की सुरक्षा दीवार बही, भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

हनुमान चट्टी पुल की सुरक्षा दीवार बही, भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

  • गंगोत्री हाईवे पर 3 समयावधियों में आवाजाही बंद

जोशीमठ/उत्तरकाशी। भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर स्थित हनुमान चट्टी के पास पुल के नीचे बनी सुरक्षा दीवार बह गई है। इसके चलते पुल की संरचनात्मक सुरक्षा को देखते हुए नौ टन से ऊपर के भारी वाहनों की आवाजाही अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दी गई है। फिलहाल, केवल हल्के वाहनों को ही पुल से गुजरने की अनुमति दी जा रही है।

जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि स्थिति का सर्वेक्षण किया जा चुका है और सोमवार से सुरक्षा दीवार का पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से सावधानी बरतने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

गंगोत्री हाईवे पर कुज्जन-तिहार मार्ग मलबे से अवरुद्ध, पांच अगस्त तक सीमित रहेगा यातायात

भारी वर्षा के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुज्जन-तिहार मार्ग मलबे से अवरुद्ध हो गया है। क्षेत्र में पत्थर गिरने की आशंका के चलते 5 अगस्त तक इस मार्ग पर यातायात को चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जाएगा।

आपातकालीन परिचालन केंद्र ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे पूर्व निर्धारित समयानुसार यात्रा की योजना बनाएं और किसी भी आपात स्थिति में निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर सहायता लें:

आपात संपर्क

  • ईओसी: 01374-222722, 7310913129
  • पुलिस कंट्रोल रूम: 9411112976

वाहनों की आवाजाही इन समयों में रहेगी बंद

सुबह: 8:00 बजे से 9:00 बजे तक
दोपहर: 11:00 बजे से 12:00 बजे तक
शाम: 3:00 बजे से 4:00 बजे तक