वीडियो: रपटे को पार करते हुए बहे दो युवक, पुलिस और SDRF ने बचाई जान, देखें….

रपटे को पार करते हुए बहे दो युवक, पुलिस और SDRF ने बचाई जान, देखें….

नैनीताल। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते खतरनाक होते जा रहे रपटे एक बार फिर लोगों की जान पर बन आए। नैनीताल जिले के भुजीयाघाट क्षेत्र में तेज बहाव वाले बरसाती रपटे को पार करने की कोशिश कर रहे दो मोटरसाइकिल सवार युवक पानी के साथ बह गए। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस, एसडीआरएफ और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को सकुशल बचा लिया गया।

देखें वीडियो:-

यह हादसा नैनीताल से दिल्ली की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्युलिकोट और काठगोदाम के बीच स्थित एक रपटे पर हुआ, जहां पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नाले में उफान आ गया था। तेज बहाव के बावजूद दोनों युवक स्कूटी लेकर रपटे को पार करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान दोनों स्कूटी समेत पानी में बह गए।

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। सूचना मिलते ही काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। एसडीआरएफ और फायर विभाग को भी रेस्क्यू में लगाया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पहले एक युवक को निकाला गया, जिसे तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। दूसरे युवक को नगर क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी) नितिन लोहनी ने अपनी सरकारी गाड़ी से उपचार के लिए ले जाया।

दोनों युवकों की पहचान नैनीताल निवासी अरुण (रैमसे अस्पताल के पास) और अभिजीत तिवारी (बड़ा बाजार) के रूप में हुई है। दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

प्रशासन की अपील: प्रशासन ने जनता से अपील की है कि बारिश के दौरान किसी भी स्थिति में ऐसे रपटों को पार करने की जल्दबाजी न करें। यह न केवल आपकी जान के लिए खतरा है, बल्कि बचाव दलों को भी जोखिम में डालता है।