ऋषिकेश में ट्रक-ट्रोला भिड़ंत के बाद भीषण आग, दो चालकों की मौके पर मौत
देहरादून/ऋषिकेश। बुधवार उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज सुबह तड़के एक भयानक सड़क हादसा हो गया। आरटीओ ऑफिस के पास हुए इस हादसे में ट्रक और ट्रोला की आमने-सामने भिड़ंत के बाद जोरदार धमाके के साथ भीषण आग लग गई, जिसमें दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
SDRF और फायर सर्विस ने संभाला मोर्चा
जैसे ही हादसे की सूचना कंट्रोल रूम ऋषिकेश को मिली, तुरंत SDRF पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पंवार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर टीम ने देखा कि एक ट्रोला और बोरिंग मशीन लदा ट्रक भीषण टक्कर के बाद जल रहे थे।
भीषण आग की चपेट में आए दोनों वाहन
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रोला में आग लग गई, जिससे उसका चालक मौके पर ही झुलसकर दम तोड़ बैठा। वहीं, ट्रक चालक की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है।
शवों को किया गया पुलिस के सुपुर्द
फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पाने के बाद, SDRF टीम ने दोनों मृतकों के शव बाहर निकाले और उन्हें जिला पुलिस के सुपुर्द किया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई थी।
जांच जारी
फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों वाहनों की तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक फेल होने जैसी आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है।
उत्तराखंड में बढ़ते सड़क हादसों की फेहरिस्त में यह हादसा भी एक गंभीर चेतावनी है। संबंधित विभागों को चाहिए कि भारी वाहनों की आवाजाही और सुरक्षा मानकों पर सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।