BSF में खुला नौकरी का पिटारा। कांस्टेबल के 3588 पदों पर भर्ती, 10वीं पास युवा ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने देश की सुरक्षा से जुड़ने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर दिया है। BSF ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन के कुल 3588 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है और 25 अगस्त 2025 तक चलेगी।
भर्ती में पुरुषों के लिए 3406 और महिलाओं के लिए 182 पद आरक्षित हैं। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के अंतर्गत ₹21,700 से ₹69,100 तक वेतन मिलेगा।
भर्ती के लिए पात्रता में 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट आवश्यक है। आवेदन शुल्क ₹100 है जबकि SC/ST एवं दिव्यांग वर्ग के लिए निशुल्क रखा गया है।
चयन प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षा, कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), ट्रेड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट शामिल होंगे।
लिखित परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जो सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, गणित और भाषा पर आधारित होंगे।
ऑफिशल नोटिफिकेशन : यहां क्लिक करें
आवेदन फार्म : यहां क्लिक करें
महत्वपूर्ण तिथियां:-
- आवेदन शुरू: 25 जुलाई 2025
- अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2025
- परीक्षा तिथि: जल्द घोषित होगी