चुनाव से पहले तस्करों पर बड़ी चोट। आबकारी विभाग ने पकड़ी 20 पेटी शराब, तीन गिरफ्तार
देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र देहरादून में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का “ऑपरेशन पंचायत” जारी है। आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के निर्देश और संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान की निगरानी में चल रहे इस विशेष अभियान में लगातार कार्रवाई हो रही है।
इसी क्रम में बीती रात आबकारी विभाग की टीम ने सहसपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह छापेमारी कर 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। यह शराब चंडीगढ़ मार्का थी जिस पर लिखा था “For Sale in Chandigarh Only” जो स्पष्ट रूप से तस्करी की पुष्टि करता है।
पहली छापेमारी में रात करीब 1 बजे चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिज़ायर कार से 10 पेटी शराब बरामद की गई और मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दूसरी कार्रवाई में एक स्थानीय मकान में दबिश देकर 10 और पेटी शराब पकड़ी गई और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।
इन तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पूरे अभियान का नेतृत्व जनपदीय प्रवर्तन प्रभारी प्रेरणा बिष्ट ने किया।
टीम में आबकारी निरीक्षक विजेंद्र भंडारी (सेक्टर 2), वीरेंद्र कुमार जोशी (मसूरी), उप आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर, एसएस रावत, आशीष प्रकाश मैठाणी, हेड कांस्टेबल अर्जुन, राकेश, हेमंत, भास्कर, भीम, गजेंद्र, नौशाद शामिल रहे।
जुलाई महीने में ही आबकारी विभाग देहरादून की टीम अब तक करीब 200 पेटी तस्करी की शराब जब्त कर चुकी है, जो दर्शाता है कि विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए तत्पर है।