वीडियो: इंचों की दूरी पर मौत! नैनीताल में बड़ा हादसा टला, वायरल वीडियो ने दहलाया दिल

इंचों की दूरी पर मौत! नैनीताल में बड़ा हादसा टला, वायरल वीडियो ने दहलाया दिल

नैनीताल। उत्तराखंड की पर्यटन नगरी नैनीताल जनपद के भीमताल में हुए एक सड़क हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि यह हादसा सोमवार का बताया जा रहा है। अब इसको किस्मत कहें या चमत्कार ये बड़ा सड़क हादसा टल गया।

देखें वीडियो:-

एक बाइक सवार युवक बाल-बाल उस समय बच गया जब एक भारी ट्रक उससे महज इंचों की दूरी पर गुजर गया। यह पूरा वाक्या पास में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना भीमताल-नैनीताल मार्ग पर हुई, जहां पहाड़ी मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक और बाइक की आमने-सामने की टक्कर होने से बाल-बाल बची।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार अचानक फिसलता है और ट्रक की चपेट में आने ही वाला होता है, लेकिन ऐन मौके पर वह खुद को संभाल लेता है। ट्रक भी सतर्कता बरतते हुए समय रहते रुक जाता है, और एक बड़ा जानलेवा हादसा टल जाता है।

वही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई, लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ इसे बाइक सवार की किस्मत का नतीजा बता रहे हैं,कोई चमत्कार,तो कई लोगों ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही खुद और दूसरों की जान के लिए खतरा बन सकती है।