बिग ब्रेकिंग: तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर। आप भी पढ़ें….

तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर। आप भी पढ़ें….

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में तीन प्रमुख प्रस्तावों पर सहमति बनी, जिससे आने वाले दिनों में राज्य प्रशासन और व्यवस्थाओं में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

कुंभ मेला की तैयारियां तेज
राज्य सरकार ने हरिद्वार में प्रस्तावित कुंभ मेला की तैयारियों के तहत 82 पदों पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इससे मेले के संचालन, सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन को आवश्यक मानव संसाधन मिलेगा।

शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव
कैबिनेट ने प्रधानाचार्य पद की सेवा नियमावली में संशोधन को भी स्वीकृति दी है। इससे भविष्य में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति और प्रोन्नति की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित हो सकेगी।

ई-स्टैंप व्यवस्था में संशोधन
राज्य सरकार ने ई-स्टैंप प्रणाली में भी बदलाव को मंजूरी दी है, जिससे स्टैंप क्रय और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया और अधिक सरल और डिजिटल रूप में सुलभ हो सकेगी