देहरादून में मिड डे मील योजना में बड़ा घोटाला, संविदा कर्मचारी पर 3.15 करोड़ के गबन का आरोप
देहरादून। राजधानी देहरादून में बच्चों के मिड डे मील से जुड़ी प्रधानमंत्री पोषण योजना में करोड़ों रुपये की हेराफेरी का खुलासा हुआ है।
रायपुर थाना क्षेत्र में शिक्षा विभाग के एक संविदा कर्मचारी के खिलाफ 3 करोड़ 15 लाख रुपये की सरकारी धनराशि गबन करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती ने दी है, जिसमें कहा गया है कि नवीन सिंह रावत, जो कि पिछले दस सालों से उपनल के माध्यम से शिक्षा विभाग में एमआईएस समन्वयक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने स्कूलों को दिए जाने वाले मिड डे मील की बची हुई राशि को गुपचुप तरीके से निजी खातों में ट्रांसफर किया।
कैसे हुआ गबन
रावत को केनरा बैंक के सीएसएस पोर्टल की नेट बैंकिंग के जरिए योजना का संचालन करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इस तकनीकी अधिकार का गलत इस्तेमाल करते हुए उन्होंने वर्ष 2023 से अब तक करीब 3.15 करोड़ रुपये बिना विभागीय अनुमति के अलग-अलग खातों में भेज दिए।
जांच में हुआ खुलासा
जुलाई 2025 में संदेह होने पर जब विभाग ने आंतरिक जांच की, तो यह बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। जांच में आरोप साबित हो गए कि रावत ने जानबूझकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया। यह काम तीन साल से किया जा रहा था और अधिकारियों को अब जाकर इसकी जानकारी मिली।
पुलिस की कार्रवाई
रायपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू हो चुकी है। यदि जांच में तथ्यों की पुष्टि होती है तो आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।