90 लाख कांवड़ यात्री रवाना। अब डाक कांवड़ के लिए तैयार हुआ नया ट्रैफिक प्लान, देखें….
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के तहत डाक कांवड़ 18 जुलाई से हरिद्वार पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू कर दी है।
डाक कांवड़ वाहनों के लिए वन-वे सिस्टम तैयार किया गया है, जिसके तहत लक्सर होते हुए कनखल से वाहनों का प्रवेश और सिंहद्वार से निकासी सुनिश्चित की जाएगी।
बुधवार को आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया और शांति, संयम और नियमों के पालन की अपील की। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आईजी ने बताया कि इस वर्ष पंचम अवधि में भी लाखों शिवभक्त गंगाजल भरकर रवाना हो रहे हैं। अब तक करीब 90 लाख कांवड़ यात्री हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी तत्परता से यात्रा को सुरक्षित, संयमित और सुचारु बनाए रखने में लगे हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि कांवड़ियों के भेष में यदि कोई हुड़दंग मचाने के उद्देश्य से आ रहा है, तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डाक कांवड़ यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने यातायात नियंत्रण को प्राथमिकता दी है। वनवे व्यवस्था के तहत डाक कांवड़ वाहनों की आवाजाही एक ही दिशा में सुनिश्चित की जाएगी ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके और किसी प्रकार की दुर्घटना या अव्यवस्था न हो।