बिग ब्रेकिंग: आज फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट। कई सड़कें बंद

आज फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट। कई सड़कें बंद

Weather Alert: उत्तराखंड में आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बता दें कि चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चम्पावत जैसे जिले में भारी वर्षा, गर्जन और आकाशीय बिजली चमक सकती है। जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कहीं- कहीं जिलों में गर्जन के साथ तीव्र वर्षा हो सकती है और कुछ इलाकों में झोकेंदार हवाएं भी चल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज रात में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

देहरादून में मौसम पूर्वानुमान

आज देहरादून में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं आज 24.5 मिमी बारिश होने की संभावना है और 80-90 प्रतिशत आर्द्रता रहने की संभावना है।

प्रभावित जिले और मौसम पूर्वानुमान

नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ इन जिलों में भारी बारिश की आशंका है। देहरादून और टिहरी में भी भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में 17 जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना है।

कई सड़कें बंद

प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को प्रदेश में एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 73 सड़कें बंद हो गईं। इसमें से 17 सड़कें खोल दी गई हैं।

प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से सड़कों के बंद होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को प्रदेश में एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 73 सड़कें बंद हो गईं। इसमें से 17 सड़कें खोल दी गई हैं। ऐसे में लोगों को पर्वतीय इलाकों में यात्रा ना करने और बेहद सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।