बिग ब्रेकिंग: जेल में बंद पोक्सो के आरोपी से मारपीट मामले में डिप्टी जेलर और जवान निलंबित

जेल में बंद पोक्सो के आरोपी से मारपीट मामले में डिप्टी जेलर और जवान निलंबित

नैनीताल। उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने पोक्सो के आरोपी से जेल में मारपीट के मामले में सितारगंज जेल के डिप्टी जेलर और जवान को निलंबित कर दिया है।

एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सचिव डी.एल.एस.ए.उधम सिंह नगर की दर्ज रिपोर्ट के आधार पर ये कार्यवाही की है। न्यायालय ने 15 जुलाई को दजिये आदेश से केंद्रीय कारागार सितारगंज के कांस्टेबल राम सिंह कपकोटी और डिप्टी जेलर नवीन चौहान को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

इन पर आरोपी कैदी से बुरी तरह मारपीट और उसे घायल करने का आरोप लगाया गया है। न्यायालय ने साथ ही जेल अधीक्षक को उन अन्य अधिकारियों के नाम प्रस्तुत करने को कहा, जो डी.एल.एस.ए.सचिव के पोक्सो के आरोपी कैदी सुभान से बातचीत के समय मौजूद थे। साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(कारागार)को इस आदेश का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने घटना से संबंधित रिपोर्ट और फ़ोटो को रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल के पास सुरक्षित रखने को कहा है।