बिग ब्रेकिंग: UKPSC ने अब इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किये जारी। अभी करें डाउनलोड

UKPSC ने अब इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किये जारी। अभी करें डाउनलोड

  • महाधिवक्ता कार्यालय, नैनीताल में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2024

UKPSC Latest Update 2025:  विज्ञापन सं०-A-2/E-2/DR/AGO(RO/ARO)/2024-25 दिनांक 06.09.2024 द्वारा विज्ञापित महाधिवक्ता कार्यालय, नैनीताल में समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 के अन्तर्गत प्रारम्भिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन दिनाँक 27.07.2025 (रविवार) को उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।

उक्त परीक्षा हेतु औपबन्धिक रुप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र दिनाँक 11.07.2025 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

2. विज्ञापन के अनुक्रम में ऐसे अभ्यर्थी, जिनके द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन-पत्र में स्वयं श्रुतलेखक लाने का दावा किया गया है, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग होने के क्रम में विज्ञापन के परिशिष्ट 5 (1) एवं परिशिष्ट 5 (2) तथा ऐसे दिव्यांग अभ्यर्थी जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम है, के लिए परिशिष्ट 6(1) एवं परिशिष्ट 6 (2) को पूर्णतः भरते हुए श्रुतलेखक की दो आवक्ष फोटो के साथ परिशिष्ट 5 (2) अथवा 6 (2) में किए गए दावे के आधार पर श्रुतलेखक की शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी अंक-तालिका / प्रमाण-पत्र डाक द्वारा अथवा ई०-मेल [email protected] के माध्यम से आयोग कार्यालय में दिनाँक 11.07.2025 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

श्रुतलेखक के संबंध में आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जारी विस्तृत विज्ञप्ति का अवलोकन करना भी सुनिश्चित करें।

देखें विज्ञप्ति:-