बड़ी खबर: “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत 18 बेहरुपी बाबा गिरफ्तार

“ऑपरेशन कालनेमी” के तहत 18 बेहरुपी बाबा गिरफ्तार

हरिद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के तहत श्यामपुर पुलिस ने 18 बेहरुपी बाबा सपेरे भेषधारियों को गिरफ्तार किया है।

श्यामपुर थानेदार उपनिरीक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि चंडीघाट चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर ने पुलिस टीम के साथ कांवड़ मेला के दृष्टिगत चौकी चंडीघाट क्षेत्र में चैकिंग के दौरान बहरुपी बाबाओं को गिरफ्तार किया है।

बताया कि यह बाबा कांवडियों को रोककर परेशान कर रहे थे, उन्हें तंत्र मंत्र, जादू-टोना आदि की कलायें दिखाने का प्रयास कर रहे थे। जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड़-भाड़ हो रही थी।

बहरुपी बाबओं के उक्त कृत्य से कांवडियों के उग्र होने की संभावना बनी हुई थी। श्यामपुर पुलिस टीम ने मौके पर से 18 बहरुपी सपेरे बाबाओं को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया।