बिग ब्रेकिंग: UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा की औपबन्धिक उत्तरकुंजी की जारी। यहां करें चेक….

UKPSC ने इस भर्ती परीक्षा की औपबन्धिक उत्तरकुंजी की जारी। यहां करें चेक….

UKPSC Latest Update 2025: दिनांक 29 जून, 2025 को आयोजित सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2025 के प्रथम प्रश्न-पत्र- सामान्य अध्ययन एवं द्वितीय प्रश्न-पत्र – सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा की चारों सीरीज (A, B,C & D) की औपबन्धिक उत्तरकुंजी को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अभ्यर्थियों के सूचनार्थ प्रसारित कर दिया गया है।

यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाईट पर Online Answer Key Objection हेतु दिये गये लिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार दिनांक 05 जुलाई, 2025 से 11 जुलाई, 2025 (समय रात्रि के 23:59:59 बजे तक) तक दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा प्रति-प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क रू० 50.00 का भुगतान करना होगा।

आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक Online Answer Key Objection के अतिरिक्त ई-मेल, डाक अथवा अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आपत्तियों पर विचार नहीं किया जायेगा।

उक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थी द्वारा अन्तिम तिथि के उपरान्त प्रेषित आपत्तियों तथा प्रति प्रश्न आपत्ति के सापेक्ष निर्धारित शुल्क रू० 50.00 का भुगतान नहीं किये जाने की दशा में प्रस्तुत आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

उत्तर कुंजी के सापेक्ष आपत्ति दर्ज किये जाने से पूर्व आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश सम्बन्धी विस्तृत विज्ञप्ति पत्रांक : 43/79/उ.कु.प्रसा./पी०सी०एस० परीक्षा-2025/गोपन-3/2025-26 दिनांक 04 जुलाई, 2025 का अध्ययन अवश्य कर लें।

देखें विज्ञप्ति:-