दुःखद: थराली में भीषण सड़क हादसा, दो लोगो की मौके पर ही मौत

थराली में भीषण सड़क हादसा, दो लोगो की मौके पर ही मौत

रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। कुलसारी – आलकोट – माल बजवाड़ – मोटर मार्ग पर हुए एक अल्टो कार UK11TA3880 नोणा गाँव के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2:30 बजे आल्टो वाहन किसी सवारी को छोड़ने नोणा गाँव गया था। ढालू और नोणा गांव के पास अल्टो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की दी।

मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन एवं DDRF की टीम में स्थानीय लोगों के साथ घायल व्यक्तियों का रेस्क्यू कर खाई से निकाला, लेकिन सड़क दुर्घटना में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शवों का रेक्सयू किया गया है, सड़क दुर्घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि, सड़क हादसे में वाहन चालक दर्शन राम उम्र 54 पुत्र लूती राम निवासी पासतोली एव दिनेश चंद्र जोशी उम्र 62 पुत्र बलराम जोशी की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। वहीं पुलिस मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।