पत्नी की हत्या कर शव जलाने वाला हत्यारा पति गिरफ्तार
उत्तराखंड। उधमसिंहनगर जिले के खटीमा क्षेत्र के टेड़ाघाट जंगल में मिले महिला के अधजले शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। चारुबेटा नई बस्ती निवासी अनीता देवी की हत्या उसी के पति सुरेश कुमार ने की थी।
आरोप है कि सुरेश ने अनीता का पहले गला घोंटा और फिर डीजल छिड़क कर शव को जंगल में जलाने की कोशिश की, ताकि हत्या के सबूत मिटाए जा सकें। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
घटना का क्रम: प्रेम, शक और हत्या
36 वर्षीय अनीता देवी अपने तीन बच्चों के साथ कच्चे मकान में रहती थीं। उनके पति सुरेश कुमार अल्मोड़ा में राजमिस्त्री का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि सुरेश को शक था कि उसकी पत्नी किसी अन्य पुरुष से बात करती थी।
वहीं, पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि खुद सुरेश का संबंध एक अन्य महिला से था, जिसे लेकर अनीता उससे अक्सर झगड़ती थी और उसे उस महिला को छोड़ने के लिए कहती थी। यही पारिवारिक कलह इस जघन्य अपराध की वजह बनी।
23 मई की रात सुरेश चुपचाप अल्मोड़ा से खटीमा पहुंचा और पीछे के रास्ते घर में दाखिल हुआ। घर में घुसने के बाद उसने अनीता को किसी बहाने से बाहर ले जाकर सुनसान जगह पर ले गया।
वहां उसने पीछे से अनीता का गला घोंट दिया। जब अनीता की मौत हो गई, तो सुरेश ने घर से लाया डीजल अनीता के शव पर छिड़का और टेड़ाघाट के जंगल में ले जाकर उसे आग के हवाले कर दिया।
24 मई की सुबह जब अनीता घर में नहीं दिखी, तो बच्चों ने शोर मचाया। कुछ ही देर में पड़ोसियों ने टेड़ाघाट जंगल की झाड़ियों में एक महिला का अधजला शव देखा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान अनीता के रूप में की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने चार विशेष जांच टीमें गठित कीं। पुलिस ने आसपास के 50 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुरेश के मोबाइल की लोकेशन भी ट्रैक की।
24 मई को मृतका के भाई रामानंद प्रसाद ने कोतवाली में सुरेश के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने 26 मई को सुरेश को मुंडेली चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने पूरी घटना की साजिश कबूल कर ली।
उसने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वह जंगल के रास्ते खटीमा पहुंचा और वहां से हल्द्वानी भाग गया था। वहां से उसने अनीता के मायके वालों व अन्य रिश्तेदारों को फोन कर यह झूठ फैलाया कि अनीता गुस्से में घर छोड़कर चली गई है।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने डीजल की खाली बोतल, घटना के वक्त पहने गए जल चुके कपड़े और अन्य साक्ष्य भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सुरेश को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।