सरपंच की अनुमति के बिना 1000-1200 लीसे का अवैध दोहन, SDM से शिकायत
चम्पावत। जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत वन पंचायत बिसारी झुडेली में सरपंच और ग्रामीणों का कहना है कि, वन पंचायत बिसारी झुडेली में बिना सरपंच की अनुमति से लीसे का अवैध दोहन किया जा रहा है।
अब इस मामले में सरपंच कंचना गहतोड़ी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उपजिलाधिकारी को पत्र दिया है और इस मामले में कार्यवाही की मांग की है।
पत्र के मुताबिक, वन पंचायत बिसारी झुडेली में करीब 1000 – 1200 छोटे – बड़े चीड़ के पेड़ों से अवैध लीसे का दोहन जा रहा है। सरपंच और ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा है कि, अब इस मामले की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई है।
ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से अवैध लीसे के दोहन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उपजिलाधिकारी को दिए पत्र के मुताबिक वन पंचायत में करीब 1000 से 1200 पेड़ों से लीसे का दोहन किया जा रहा है।
लेकिन सवाल ये भी है कि, अगर वन पंचायत में व्यापक स्तर पर अवैध लीसे का दोहन की जानकारी विभाग को दी थी तो विभाग ने कार्यवाही क्यों नहीं की ? अब वन पंचायत ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।