साहित्य एवं समाज सेवा के लंबे अनुभवी डॉ. बिहारी लाल दनोसी ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025’ से सम्मानित
देहरादून। मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड एसोसिएटेड विद मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी ,फ़रीदाबाद हरियाणा द्वारा डॉ. बिहारी लाल दनोसी को साहित्य एवं समाज सेवा के लंबे अनुभवों को रिकॉग्नाइज करते हुए सबसे बड़े अवॉर्ड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 प्रदान किया गया।
यह अवॉर्ड डॉ दनोसी को उनके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर दिया गया। ई प्रमाण पत्र के माध्यम से प्राप्त लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 आज पौड़ी के रुबी निकुंज स्थित उनके आवास पर आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व आई. ए. एस. एवं समाज सेवी श्रीमान सुंदर लाल मुयाल जी द्वारा प्रदान किया गया।
अवार्ड दिए जाने पर मुख्य अतिथि द्वारा डॉक्टर बिहारी लाल दनोसी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें इस अवॉर्ड का वास्तविक हकदार बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित शुभकामनाएं दी गई। मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड के डॉक्टर रोहेला द्वारा, डॉ सी पी सिंह, हेड श्रीमती निशा सहित पूरी टीम द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं फोन पर दी गई।
बताते चलें कि डॉ दनोसी यू पी सी एल से सेवानिवृत अभियंता हैं तथा आज तक डेढ़ दर्जन से अधिक पुस्तके प्रकाशित कर चुके हैं। इनकी आधा दर्जन पुस्तके प्रकाशित होने को तैयार हैं। इनका समाज सेवा में एक लंबा अनुभव है।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 प्राप्त करने ही वे काफी भावुक हो गए और सभी समर्थकों का गढ़वाली भाषा में हार्दिक अभिनन्दन, आभार ज्ञापित किया।
रुबी निकुंज पौड़ी में हुए इस कार्यक्रम में इनकी अर्धांगिनी श्रीमती रूक्मणी दनोसी, इनके छोटे भाई प्रेम चंद दनोसी, श्रीमती सावित्री देवी, श्रीमती ललिता देवी, पुत्री असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती लक्ष्मी दनोसी कौंडल, श्री गोविन्द सिंह कौंडल, श्री अनुकेत दनोसी, श्रीमती भूमिका, श्रीमती श्रेष्ठा, श्री पवन कुमार, श्री सुनील कुमार, श्री सुशील कुमार, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्रीमती सपना देवी, श्री सौरभ सागर, श्री विजय सिंह, मानस चिन्मय सहित तमाम शुभचिंतकों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं दी गई।