मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट। देखें आज कहाँ होगी बारिश और कहां खिलेगी धूप
Weather Alert: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तीव्र बौछार पड़ने के साथ कहीं-कहीं अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला रहेगा। पर्वतीय जिलों में जहां बारिश होने की संभावना है, वहीं अन्य जिलों में भी ओलावृष्टि और अंधड़ चलने के आसार हैं।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज इन दिनों तल्ख बना हुआ है। बादल मंडरा रहे हैं लेकिन उमसभरी गर्मी ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। कहीं-कहीं हल्की बौछारें पढ़ने से गर्मी से कुछ देर के लिए राहत मिल रही है।
रविवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में दिनभर धूप और बादलों की आंख-मिचौली चलती रही।
रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बादल मंडराने के बावजूद बारिश नहीं हुई और उमस ने बेहाल कर दिया।
चारधाम यात्रा मार्गों पर भी दिन भर घने बादल मंडराते रहे। कहीं-कहीं बौछार पड़ने के साथ ओलावृष्टि भी हुई। जिससे आसपास के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
अगले दो दिन पहाड़ों पर मौसम के तेवर और तल्ख होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और अंधड़ चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी ,चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में गरज के साथ ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की गई है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना हैं।