वीडियो: जबरदस्तपुर का जबरदस्त वीडियो वायरल। राहगीरों और वाहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें….

जबरदस्तपुर का जबरदस्त वीडियो वायरल। राहगीरों और वाहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें….

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित लक्सर क्षेत्र के जबरदस्तपुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सड़क पर एक सिरफिरे युवक ने अचानक राहगीरों और वाहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

देखें वीडियो:-

यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब लोग अपने रोजमर्रा के कामों में लगे थे।वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक की पहचान जबरदस्तपुर गांव निवासी अरशद उर्फ दुल्ला के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि आरोपी का किसी पड़ोसी गांव के युवक से विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने नशे की हालत में घर से तमंचा निकालकर सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों और राहगीरों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उसने कुछ कारों में तोड़फोड़ भी की।

इस मामले में लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रणसूरा गांव निवासी गुफरान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। गुफरान ने बताया कि वह कार से कहीं जा रहा था, तभी जबरदस्तपुर गांव के पास अरशद ने उसकी कार को रोका और गांव का नाम पूछा।

जैसे ही उसने अपना गांव बताया, अरशद ने अचानक कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी और फिर तमंचे से फायरिंग करने लगा। किसी तरह गुफरान वहां से जान बचाकर भागा।

फायरिंग की घटना यहीं नहीं रुकी। आरोप है कि अरशद वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों को भी रोककर उनका गांव पूछता और फिर फायरिंग कर देता। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। राह से गुजर रहे कई लोग और वाहन चालक गोली लगने से बाल-बाल बचे। पूरे गांव में डर का माहौल बन गया।

पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी पुलिस की भनक लगते ही गन्ने के खेतों में छिप गया। इसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा, चार कारतूस और तीन खोखे बरामद किए गए हैं।

लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में था। उसे पकड़ने में पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि उसका तमंचा पहले से लोड था। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।