Sports: उत्तराखंड देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन। कई टीमें करेंगी प्रतिभाग

उत्तराखंड देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन। कई टीमें करेंगी प्रतिभाग

देहरादून। क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! उत्तराखंड में क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन 41 वां देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट इस वर्ष 23 मई से 8 जून 2025 तक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सचिव ने पी.सी वर्मा ने बताया कि, उत्तर भारत के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इस बार यह आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है।

इस वर्ष टूर्नामेंट की विशेषता यह होगी कि पहली बार यह प्रतियोगिता कलर ड्रेस और व्हाइट बॉल के साथ खेली जाएगी, जिससे इसे अंतरराष्ट्रीय मैचों के अनुरूप बनाया गया है।

टूर्नामेंट के सभी लीग और नॉकआउट मुकाबले डे-नाइट फॉर्मेट में होंगे, जो उत्तराखंड क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेंगे।

देश की प्रतिष्ठित टीमें करेंगी प्रतिभाग

चार ग्रुपों में बंटी कुल 16 टीमों में देश की नामचीन क्रिकेट एसोसिएशन शामिल हैं,

ग्रुप 1

  • Delhi Challenger
  • Cricket Association of Uttarakhand
  • Indian Railways
  • Lucknow Cricket Association

ग्रुप 2

  • Uttar Pradesh Cricket Association
  • Rajnigandha Club – Delhi
  • Sehgal Sporting Club – Delhi
  • UT Cricket Association Chandigarh

ग्रुप 3

  • D.Y. Patil Mumbai
  • A&S Kolkata
  • Jharkhand Cricket Association
  • Andhra Pradesh Cricket Association

ग्रुप 4

  • Kerala Cricket Association
  • Jammu & Kashmir Cricket Association
  • Himachal Pradesh Cricket Association
  • Goa Cricket Association

आईपीएल सितारे भी होंगे मैदान में

देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने टूर्नामेंट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस बार टूनमिट में कई नामचीन भारतीय और आईपीएल खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे।

इन खिलाड़ियों में प्रमुख नाम हैं:-

  • रिंकू सिंह
  • उमरान मलिक
  • आयुष बहोनी
  • यश धुल
  • मयंक डागर
  • और कई अन्य चर्चित खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों की भागीदारी से टूर्नामेंट को राष्ट्रीय स्तर की पहचान मिलने की उम्मीद है।

चार बड़े ग्राउंड्स पर होंगे मुकाबले

साथ ही उन्होंने बताया कि, ये सभी मैध चार बड़े ग्राउंड्स पर होने जा रहे हैं। जिसमें शामिल हैं:

  • महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून
  • इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर
  • आयुष क्रिकेट ग्राउंड
  • अभिमन्यु क्रिकेट अकैडमी

इन चार स्थानों पर डे-नाइट मैचों के जरिए क्रिकेट प्रेमियों को बेहतरीन रोमांच देखने को मिलेगा।

देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के कोषाध्यक्ष योगेंद्र बाजपेपी ने बताया कि 2025 का यह टूर्नामेंट न केवल

उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा मंच और उत्सव बनने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय मानकों, नामी खिलाड़ियों और बेहतरीन आयोजन से यह टूर्नामेंट राजा को खेलों के नक्शे पर और अधिक मजबूती से स्थापित करेगा।

मैचों का कार्यक्रम (Fixture Highlights)

देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के कोषाध्यक्ष योगेंद्र बाजपेयी ने मैचों के कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए बताया की कब किस ग्रुप के मैच होगे।

  • ग्रुप 1 व 2 के मैच 23 मई से 28 मई
  • ग्रुप 3 व 4 के मैच 29 मई से 3 जून
  • क्वार्टर फाइनल्स 4 व 5 जून
  • सेमी फाइनल्स 6 व 7 जून
  • फाइनल मुकाबला 8 जून 2025

नॉकआउट फॉर्मेटः

  • 4 जून को QF-A और QF-C की टीमें आमने-सामने होंगी
  • 5 जून को QF-B और QF-D की टीमें भिड़ेंगी
  • इसके बाद विजेता सेमीफाइनल और फिर 8 जून की फाइनल खेला जाएगा।

मीडिया को दी गई जानकारी

टूर्नामेंट को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्ष राजीव दत्ता, सचिव पी. सी. वर्मा, कोषाध्यक्ष योगेंद्र बाजपेयी, अजय पांडेए, कुमार चापा, संतोष गैरोला, देवेंद्र सती और अमित पांडेय समेत अन्य सदस्यों ने मीडिया को टूनमिट की तैयारियों से अवगत कराया और इसे उत्तराखंड का अब तक का सबसे भव्य आयोजन बताया।