हादसा: चंद्रबनी चौक के पास आपस में टकराए कई वाहन। मची अफरा- तफरी

चंद्रबनी चौक के पास आपस में टकराए कई वाहन। मची अफरा- तफरी

उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस सहारनपुर की ओर से आ रही थी। उसके आगे एक कार थी। बस के बगल में एक कार चल रही थी। ढाल पर गति तेज होने के कारण बस चालक ने कार को बचाने का प्रयास किया तो उसने आगे चल रही उत्तराखंड रोडवेज की बस को टक्कर मार दी।

देहरादून के मोहब्बेवाला में चंद्रबनी चौक के पास हादसा हो गया। यहां एक के बाद एक चार वाहन आपस में टकरा गए। इनके एक उत्तराखंड रोडवेज, दूसरी उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस और एक कार व एक स्कूल बस शामिल है। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार दोपहर उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस सहारनपुर की ओर से आ रही थी। उसके आगे एक कार थी। बस के बगल में एक कार चल रही थी।

ढाल पर गति तेज होने के कारण बस चालक ने कार को बचाने का प्रयास किया तो उसने आगे चल रही उत्तराखंड रोडवेज की बस को टक्कर मार दी। इसी बीच एक कार और एक स्कूल बस में भी टक्कर हुई।

एसएचओ पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि घटना में कार सवार को हल्की चोट आई है। सभी वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कराया गया था।