बड़ा हादसा: चलती बस में लगी भीषण आग, पांच यात्री जिंदा जले

चलती बस में लगी भीषण आग, पांच यात्री जिंदा जले

सुबह तड़के उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हो गया है। पीजीआई इलाके के किसान पथ पर बिहार से दिल्ली रही प्राइवेट बस में आज लग गई। इस हादसे में बस में सवार 5 लोगों की जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बस बेगुसराय से दिल्ली आनंद विहार जा रही थी। बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

ये हादसा सुबह 5 बजे के आसपास हुआ. किसी तरह लोगों ने अपनी जान बचाई। चश्मदीदों ने आग की सूचना और पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। बस में आग लगने के बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर फरार हो गए। आग शॉर्ट सर्किट से लगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है  प्रशासन मौके पर मौजूद है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हादसे में कई लोगों के झुलसने की भी खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग को बुझाने में आधा दर्जन गाड़ियों को एक साथ लगना पड़ा। मोहनलालगंज सहित कई दूसरे थानों की पुलिस भी मौके पर मौजूद है।

आग कैसे लगी पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है। हादसे पर दुख जताया है। राहत कार्य को तेज करने के निर्देश जारी किए गए है। बताया जा रहा है बस में 70 से ज्यादा लोग सवार थे।

हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में धुआं भरने के बाद यात्रियों की नींद खुली। बस ड्राइवर शीशा तोड़कर कूदकर भाग गया। आगे का गेट नहीं खुला तो लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर की सीट के पास एक अतिरिक्त सीट लगी हुई थी, जिससे यात्रियों को नीचे उतरने में परेशानी हुई।

कई यात्री उसमें फंसकर गिर गए। ये हादसा सुबह 5 बजे मोहनलालगंज के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि 1 किमी दूर से भी लपटें दिखाई दे रही थीं। महज 10 मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई।