चारधाम यात्रा 2025: अब तक 4.44 लाख श्रद्धालुओं ने किए चारों धामों के दर्शन

चारधाम यात्रा 2025: अब तक 4.44 लाख श्रद्धालुओं ने किए चारों धामों के दर्शन

देहरादून। उत्तराखंड चारधाम यात्रा अब पूरे शबाब पर आने लगी है, चारों धामों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अभी तक 4,44,115 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर पुण्य कमा चुके हैं। केदारनाथ की बात करें तो श्रद्धालुओं की संख्या 1 लाख 87 हजार पार हो गया है।

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या

बता दें कि बीती 30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट खुले थे। कपाट खुलने से लेकर अब तक 92,144 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं, जिसमें 49,848 पुरुष, 39,642 महिला और 2,654 बच्चे शामिल हैं।

अगर 9 मई की बात करें तो 9,304 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई, जिसमें 4,854 पुरुष, 4,180 महिला और 270 बच्चे शामिल रहे।

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या

बीती 30 अप्रैल को ही गंगोत्री धाम के कपाट भी खोले गए थे। जहां कपाट खुलने से लेकर अब तक 73,850 श्रद्धालु मां गंगा के दर पर शीश नवा चुके हैं,  जिसमें 40,236 पुरुष, 31,334 महिला और 2,280 बच्चे शामिल हैं।

वहीं, 9 मई की बात करें तो 7,967 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य कमाया, जिसमें 4,324 पुरुष, 3,454 महिला और 189 बच्चे शामिल रहे। इस तरह से अभी तक यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में 1,65,994 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या

बीती 2 मई को पूरे विधि विधान के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए, जिसके बाद से ही केदारनाथ धाम में जबरदस्त हुजूम उमड़ रहा है। अब भी तक 1,87,954 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।

अगर 9 मई की बात करें तो 18,012 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर पर हाजिरी लगाई, जिसमें 11,753 पुरुष, 6,029 महिला और 230 बच्चे शामिल रहे।

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बीती 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले गए। अभी तक 90,167 श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं, जिसमें 54,255 पुरुष, 30,684 महिला और 5,228 बच्चे शामिल रहे।

वहीं, 9 मई की बात करें तो 10,489 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य कमाया, जिसमें 6,308 पुरुष, 3,706 महिला और 475 बच्चे शामिल रहे।

बदरीनाथ में बारिश की फुहारों के बीच श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

भू बैकुंठ नगरी बदरीनाथ धाम में दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला, जिसके चलते बदरीपुरी में झमाझम बारिश की बौछारें पड़ी।

बावजूद इसके बदरी विशाल के दर्शनों के लिए भक्तों की सिंह द्वार के आसपास काफी चहल पहल नजर आई। बारिश की फुहारों के बीच श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

Hemkund Sahib Yatra

हेमकुंड साहिब यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां तेज: आगामी 25 मई से शुरू होने वाली हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।

जहां लोनिवि की ओर से गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर तेजी से पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है तो वहीं भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट की टीम यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम युद्धस्तर पर काम कर रहा है।

“लोनिवि की ओर से जल्द ही गोविंदघाट पुल को पूर्ण कर लिया जाएगा। जिसके बाद पैदल यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी और अन्य यात्री सुविधाओं को व्यवस्थित किया जाएगा।

हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्ग के साथ ही पड़ावों पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं”– संदीप तिवारी, डीएम, चमोली।