बड़ी खबर: लापता युवती की सिर कटी हुई मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

लापता युवती की सिर कटी हुई मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड।  जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में नदन्ना पुल के अंडर पास से एक युवती की सिर से कटी हुई लाश बरामद हुई है।

मृतका की पहचान हरियाणा के गुरुग्राम से लापता हुई युवती के रूप में हुई है, जो पिछले छह दिनों से गायब थी। उसकी छोटी बहन ने गुरुग्राम पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मृतका, हरियाणा के गुरुग्राम में रहती थी। बताया जा रहा है कि वह एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। छह दिन पहले वह अचानक गायब हो गई थी,

खटीमा पुलिस को नदन्ना पुल के अंडर पास से एक कटी हुई लाश मिली। मौके पर पहुंची हरियाणा पुलिस ने शव को बरामद किया और मृतका के बड़े भाई ने शव की पहचान की। लाश के सिर से कटे होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है मृतका एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। गुरुग्राम और खटीमा पुलिस मिलकर इस मामले की जांच कर रही है।

इस मामले में गुरुग्राम और खटीमा पुलिस की संयुक्त टीम जांच कर रही है। अधिक जानकारी का इंतजार है।

(यह खबर अपडेट हो रही है, नई जानकारी मिलने पर अपडेट किया जाएगा।)