वीडियो: मसूरी में शॉल बेच रहे कश्मीरी युवकों संग दुर्व्यवहार, तीन गिरफ्तार

मसूरी में शॉल बेच रहे कश्मीरी युवकों संग दुर्व्यवहार, तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल मसूरी से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे बजरंग दल से जुड़े कुछ लोग सड़क किनारे शॉल बेच रहे कश्मीरी मज़दूरों के साथ मारपीट कर रहे हैं, गालियां दे रहे हैं और उनका आधार कार्ड चेक कर उन्हें भगा रहे हैं।

देखें वीडियो:-

इस पूरी घटना का वीडियो साफ़ तौर पर इन लोगों की पहचान उजागर करता है। लेकिन अच्छी बात यह रही कि जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, उत्तराखंड पुलिस ने तत्परता दिखाई और मामले में एक्शन लिया।

देहरादून पुलिस ने 25 अप्रैल 2025 को माल रोड मसूरी पर कश्मीरी युवक के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।

यह घटना न सिर्फ हमारे समाज में फैलती जा रही नफ़रत की तस्वीर है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे कुछ ताकतें सांप्रदायिक आधार पर लोगों को निशाना बना रही हैं।