अपर सचिव और दरोगा की बहस का वीडियो वायरल। दारोगा लाइन हाजिर, मुकदमा दर्ज
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शासन और प्रशासन दोनों के गलियारों में हलचल मचा दी है।
देखें वीडियो:-
वीडियो में शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी और एक पुलिस दारोगा के बीच ज़मीन को लेकर जमकर बहस होती दिखाई दे रही है। बहस का केंद्र एक सरकारी ज़मीन है, जिसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं, जो राज्य शासन में वित्त विभाग की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं।
वहीं, उनके साथ बहस करते दिख रहे हैं झाझरा पुलिस चौकी के प्रभारी हर्ष अरोड़ा। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यह विवाद राज्य स्तरीय अनुसंधान एवं वित्त प्रशिक्षण केंद्र के समीप स्थित सरकारी ज़मीन से रास्ता निकालने को लेकर हुआ।
मामले की गंभीरता और सोशल मीडिया पर मचे शोर को देखते हुए देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दारोगा हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी का यह निर्णय वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों के भीतर लिया गया, जिससे यह स्पष्ट संकेत गया कि कानून और अनुशासन में किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
क्या है पूरा विवाद?
यह पूरा मामला उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के पास स्थित एक कॉलोनी से जुड़ा है, जहां से गुजरने वाली एक सड़क को सरकारी ज़मीन से होकर निकालने की कोशिश की जा रही थी। दावा है कि यह ज़मीन वित्त विभाग के अंतर्गत आती है।
इसी मार्ग के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे। जिलाधिकारी स्तर तक इस बारे में कई आवेदन भी दिए गए थे, जिनमें कॉलोनी तक सड़क पहुंचाने की मांग की गई थी।
हालांकि, वीडियो में दिख रहा है कि, यह प्रयास उस सीमा को पार कर गया, जहां मामला शांतिपूर्ण समाधान के बजाय तीखी बहस में तब्दील हो गया। इसी दौरान शासन के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस चौकी प्रभारी आमने-सामने आ गए।
मुकदमा भी दर्ज
वीडियो सामने आने और जांच के बाद न केवल दारोगा को लाइन हाजिर किया गया, बल्कि उस व्यक्ति पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जो विवादित ज़मीन से जबरन रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा था।