स्वास्थ्य: डेंगू मरीजों के लिए अलर्ट मोड पर महंत इन्द्रेश अस्पताल, 50 बिस्तरों का डेंगू वार्ड आरक्षित

डेंगू मरीजों के लिए अलर्ट मोड पर महंत इन्द्रेश अस्पताल, 50 बिस्तरों का डेंगू वार्ड आरक्षित

  • डाॅ जसकरन बजाज को बनाया गया नोडल अधिकारी
  • अलर्ट मोड पर आया श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल

देहरादून। डेंगू की रोकथाम के लिए श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल अलर्ट मोड पर आ गया है। श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल ने डेंगू मरीजों के लिए 50 बैड का डेंगू वार्ड आरक्षित कर दिया है। मरीजों की संख्या को देखते हुए बैड संख्या बढ़ाई जाएगी।

इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं। मेडिसिन विभाग के फिजीशियन डाॅ जसकरन बजाज को डेंगू नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल की इमजरेंसी और ब्लड बैंक को अलर्ट मोड पर रहने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यह जानकारी श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता ने दी।

शुक्रवार को श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता व चिकित्सा अधीक्षक डाॅ गौरव रतूड़ी ने अस्पताल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, नर्सिंग इंचार्ज, नर्सिंग स्टाफ, ब्लड बैंक व इमजरेंसी स्टाफ की बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों को बेहतर तालमेल व सामंजस्य बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

डाॅ अजय पंडिता ने जानकारी दी कि श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में डेंगू मरीजों के उपचार व अत्याधुनिक डेंगू टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में 9 डेंगू पाॅजिटिव मरीज श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में उपचार ले रहे हैं।

डाॅ गौरव रतूड़ी ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल ने उत्तराखण्ड में सर्वाधिक डेंगू मरीजों को डेंगू उपचार देने में महत्वपूर्णं भूमिका निभाई। अस्पताल के ब्लड बैंक ने प्लेट्लेट्स की हर सम्भव मांग को पूरा करने में महत्ती भूमिका निभाई। पिछले साल इमजरेंसी स्टाफ ने डेंगू इमरजेंसी मामलों के उपचार में सराहनीय योगदान दिया।

डाॅ मनोज गुप्ता, निदेशक, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ ने जानकारी दी कि श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल डेंगू मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार देने के लिए उपलब्ध है।

उन्होंने डेंगू के प्रति किसी भी भ्रांति या अफवाह से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डेंगू का समुचित उपचार उपलब्ध है। तेज बुखार, तेज सिर दर्द, बदन दर्द, आंखों के पिछले भाग में दर्द, शरीर पर लाल चकत्ते आना जैसे लक्ष्ण दिखाई देने पर तुरन्त चिकित्सकीय परामर्श लें।

श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हैल्थ साइंसेज़ का कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग डेंगू आंकड़ों के अध्ययन, संकलन एवं रोगियों के उपचार में समन्वय बनाने में महत्वपूर्णं भूमिका निभाएगा।